रायपुर : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया आज बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोलिहामार में आयोजित लोकार्पण समारोह में पांच-पांच लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन और बाल उद्यान का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम कोलिहामार के मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा की।
मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। राज्य सरकार की किसान हितैषी निर्णयों से किसानों को काफी राहत मिला है। उन्होंने कहा कि अल्पकालीन कृषि ऋण माफी और पच्चीस सौ रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से कुपोषण को दूर करना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सपना है, जिसे सभी लोगों को मिलकर साकार करना है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने ग्रामीणों को प्रेरित किया। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कोलिहामार के शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला का अवलोकन किया। बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्कूली बच्चों के आग्रह पर उनके साथ स्कूल में बैठकर माध्यान्ह भोजन भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री अभिषेक शुक्ला, श्रीमती मीना साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डामेश्वरी साहू, सरपंच श्री लेखक चतुर्वेदी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने दल्लीराजहरा में किया 2.56 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने दल्लीराजहरा नगर पालिका क्षेत्र में दो करोड़ 56 लाख रूपए लागत की 114 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने नगरवासियों को उनकी सुविधाओं के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से कुपोषण दूर करने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त राज्य बनाना है। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, भविष्य को मजबूत बनाने के लिए बच्चों का स्वस्थ होना आवश्यक है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा की उपाध्यक्ष श्रीमती रूखसाना बेगम सहित पार्षदगण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।