रायपुर : विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के तहत राज्य स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा 29 अगस्त को दंतेवाड़ा कलेक्टोरेट के सभागार में मतदान प्रक्रिया सहित ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आँन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर्स और जिला स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स को पॉवर पाइंट प्रस्तुति के जरिये मतदान प्रक्रिया की हरेक बारीकियों के बारे में अवगत कराया गया।
राज्य स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स श्री पुलक भट्टाचार्य ने मतदान सामग्री वितरण केंद्र से ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट तथा अन्य मतदान सामग्री का प्रदाय, मतदान दलों की मतदान केंद्रों में उपस्थिति एवं मतदान केंद्र की व्यवस्था, मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया के लिये तैयारी, माकपोल तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मास्टर्स ट्रेनर्स श्री सचिन भूतड़ा और
सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष मिश्रा ने पीठासीन अधिकारी की डायरी लिखना, मतपत्र लेखा, विभिन्न प्रपत्रों को प्रतिपूरित करना इत्यादि के बारे में अवगत कराया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री श्रीकांत वर्मा ने निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, डाक मतपत्र तथा इटीपीबीएस के जरिये मताधिकार का प्रयोग सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी। वहीं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ट्रेनर्स श्री यूएस अग्रवाल ने ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आँन सम्बन्धी गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने मतदान दलों के साथ ही सेक्टर आफिसर्स को भी ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आन प्रशिक्षण देने पर बल देते हुए कहा कि मतदान दिवस पर सेक्टर आफिसर्स एक से दूसरे मतदान केंद्र में व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करते हैं। अतएव उन्हें ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट संचालन के हरेक पहलुओं की जानकारी होना चाहिये।ताकि किसी मतदान केंद्र में ईव्हीएम सम्बन्धी दिक्कत हो तो उसे तत्काल दूर किया जा सके। श्री अग्रवाल ने सेक्टर आफिसर्स को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत प्रशिक्षण देने कहा और उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित किये जाने पर बल दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के साथ अनुभव साझा करते हुए उनके शंकाओं का समाधान किया गया।