प्यार का एहसास होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है साथी से अपनी भावनाओं का इकरार करना भी. कई बार ऐसा भी होता है कि किसी से बेइंतेहा प्यार करने के बावजूद लोग अपने मन की बात साथी से कहने में हिचकिचाते हैं या जब उसे देखते हैं तो कई बार दिल की बात जुबान तक आते-आते रुक जाती है. अगर आप भी अपनी महिला साथी से दिल की बात नहीं बता पा रहे हैं या कोशिशें करने के बावजूद भी इस कशमकश में हैं कि आखिरकार आपकी सपनों की मलिका के मन में आपके लिए प्यार है या नहीं तो आपके लिए एक अच्छी तरकीब है.
आइए जानते हैं वो तरीके जिससे आप जान पाएंगे लड़की के दिल में है आपके लिए प्यार या है रेड सिग्नल जनाब.
जब लड़की आपसे ये कहे कि मैं अभी रिश्ते को लेकर कशमकश में हूं या मैं अभी इस बारे में कुछ सोचना नहीं चाहती तो इसका मतलब है कि वो आपके प्यार को क़ुबूल नहीं कर रही है.
जब लड़की आपसे ये कहे कि मैं ज़्यादातर खुद के साथ ही वक्त बिताना पसंद करती हूं इसका मतलब है कि उसे आपसे ज्यादा खुद की कंपनी पसंद है.
अगर आपके सपनों की मलिका आपसे यह कहे कि फिलहाल वो प्यार में नहीं पड़ना चाहती..हां! आने वाले समय में वो इसपर ज़रूर सोचेगी..तो समझ जाइए कि वो आपसे किनारा करने के लिए इन मखमली शब्दों का इस्तेमाल कर रही है.
अगर वो लड़की जिससे आप प्यार करते हैं आपसे कहे कि यार मैं तुझे उस तरह से नहीं समझती तो समझ जाइए कि आपके सपनों की मलिका ने आपको फ्रेंड ज़ोन कर दिया है.
जब लड़की आपसे ये कहे कि मैं किसी और से प्यार करती हूं तो तुरंत उससे दूरी बना लेने में ही आपकी भलाई है.