रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 जनवरी को जांजगीर-चाम्पा जिले के दौरे पर रहेंगे। जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। यहां 1 हजार 83 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
साथ ही, 1 हजार 51 हितग्राहियों को योजना के तहत सामग्री और चेक का वितरण करेंगे। आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल होंगे।
जांजगीर में भीमा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा। सीएम, इससे पहले अवराईकला गोठान का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद सरखों गांव पहुंचकर धान खरीदी का जायजा लेंगे।