Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपनी अदाकारी और अपने हुस्न से लाखों दिलों पर राज किया है. एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपनी मेहनत और लगन से हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक ऐसी अदाकारा जिसने हर किरदार के साथ इंसाफ किया है. आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्यार पाने वाली बाकमाल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Happy Birthday Deepika Padukone) का आज जन्मदिन है. 05 जनवरी 1986 को कोपेनहेगेन, डेनमार्क में जन्मीं दीपिका आज 35 साल की हो गई हैं. दीपिका के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. उनकी मां का नाम उज्जवला है. उनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम अनीशा है. बर्थडे के मौके पर जानते हैं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Unknown Facts) से जुड़ी कुछ रोचक और अनसुनी बातें
दीपिका किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्तर की बैंडमिंटन खिलाड़ी रहीं हैं
सबसे पहले दीपिका ने हिमेश रेशमिया के पॉप अल्बम ‘आप का सुरूर’ में गीत ‘नाम है तेरा’ से अभिनय की शुरुआत की
उन्होंने सबसे पहले साल 2006 में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या के जरिए फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की.
-दीपिका के हिन्दी फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2007 में ब्लाकबस्टर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से हुई थी जिसमें उनके हीरो सुपरस्टार शाहरूख खान थे.
अपनी बॉलीवुड की यात्रा दीपिका सफलता पूर्वक कर रही है उन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ ही हॉलीवुड में भी काम किया है. 2017 वर्ष में वो हॉलीवुड मूवी XXX: Return of Xander Cage में दिखाई दी थी. इस फिल्म में वो हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ थी.
इसके बाद बचना ए हसीनो (2008), लव आज कल ( 2009), हाउसफुल (2010), परिंदे 2010) में भी दीपिका नजर आईं.
-साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला के लिए दीपिका को फिल्म फेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला.
-साल 2006 में दीपिका Kingfisher Fashion Calender में भी दिखाई दे चुकी हैं.
-दीपिका की लव लाइफ भी खूब सुर्ख़ियों में रही है. निहार पांड्या, उपेन पटेल, एमएस धोनी, युवराज सिंह, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ माल्या, मुज़म्मिल इब्राहिम और रणवीर सिंह जैसी शख्सियत के साथ दीपिका का नाम जुड़ चुका है.
-साल 2018 में 14 नवम्बर के दिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी रचा ली.
-दीपिका ने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं जिनमें से रेस 2, चेन्न्ई एक्सप्रेस, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसे नाम शामिल है.