बिलासपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी पर उनकी जाति को लेकर हुए एफ.आई.आर पर जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा वसंत विहार चौक पर छत्तीसगढ़ की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार तरीके से विरोध किया गया। और इसी विरोध स्वरूप बिलासपुर के बसंत विहार चौक पर युवा जनता कांग्रेस के संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी एवं बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मण देवांगन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन करने की कोशिश की गई.. जैसे ही जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुतले के दहन की कोशिश की तो मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने उन्हें रोका, पुतला दहन करने को लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।
वही प्रशांत त्रिपाठी ने कहा ये बदलाव की सरकार नही बदले की सरकार है जो कि व्यक्तिगत बदले की भावना से यह सब कर रही है ।
विरोध प्रदर्शन में दुर्गेश साहू , लोमेश साहू,अश्वनी द्विवेदी,शशांक तिवारी,रूपेश चौबे,सोनू कश्यप,भानु प्रताप,सोमदत्त पटेल,सुनील वर्मा,धमेंद्र कोल , पंकज वर्मा,अभिषेक बंसल,सोनू दिवाकर,उमेश देवांगन,मनीष गुप्ता,शेखर वर्मा,बिट्टू साहू , विकाश गुप्ता,करण सारथी , दीपक लस्कर,जितेन्द्र साहू उपस्थित रहें।
संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी के निर्देश पर बिलासपुर के सभी जिलो में किया गया पुतला दहन
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/09/IMG-20190901-WA0087.jpg)