सूरजपुर : शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर द्वारा गुड और बैड टच की जानकारी देकर किया गया जागरूक

सूरजपुर/05 जनवरी 2021

आज शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम गिरवरगंज में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के छोटे-छोटे बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डीपी कोरी के द्वारा जानकारी दिया गया एवं ग्राम में भ्रमण कर स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छ पोषण आहार एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में ग्राम के लोगों को जानकारी दिया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क पहनने एवं 2 गज दूरी बनाए रखने के लिए बच्चों को एवं ग्रामवासीयों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच मितानिन एवं ग्राम के अनेक एक नागरिक गण उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लू ब्रिगेड की सदस्य कुमारी गौरी राजवाड़े सुषमा गुप्ता लल्लूराम यशवंती आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *