दंतेवाड़ा : सड़क दुर्घटना में मृत,घायल व्यक्ति के परिजनों के 09 वारिसों को 1 लाख 95 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति

दंतेवाड़ा 05 जनवरी 2021

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र एफ 7-2 के तहत् जिले में सड़क दुर्घटना में मृत/घायल व्यक्ति के परिजनों/घायलों को अर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् गीदम तहसील अन्तर्गत ग्राम छोटे करका निवासी श्रीमती मुड़े बाई, पति स्व. सुदरू ग्राम जौंगा निवासी श्री सुखराम पिता मुंशी, जौंगा निवासी श्रीमती आयते, पति स्व. चिचोन, ग्राम मुचनार निवासी श्रीमती रदमा भास्कर पति स्व. सुखराम भास्कर, ग्राम बारसूर निवासी श्रीमती सुखमती पति स्व. सुंदर प्रधान, ग्राम उपेट निवासी श्रीमती ललिता यादव पति स्व. अर्जुन यादव, एवं दन्तेवाड़ा तहसील अन्तर्गत ग्राम कुम्हाररास निवासी श्री मासा मण्डावी पिता बुट्टी मण्डावी, ग्राम आयतु पारा बड़े कमेली, नाबालिक कुमारी प्रिया पिता श्री दशरू राम, ग्राम पटेल पारा बड़े कमेली, निवासी श्री दिनेश मरकाम पिता सुखमन मरकाम को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश तहसीलदार गीदम, दन्तेवाड़ा को दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *