सिडनी टेस्ट में तीसरे और चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे भारतीय गेंदबाजों को ‘ब्राउन डॉग’ और ‘मंकी’ तक कहा गया। दोनों गेंदबाजों को फील्डिंग के दौरान दर्शकों के एक समूह ने अपशब्द कहे और उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया।
उधर सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच मौजूद एक फैन ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो डाला है जो सिराज के आरोपों को सही साबित करते हैं। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा और सुना जा सकता है कि बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे सिराज को स्टेडियम के एक स्टैंड में मौजूद कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शक लगातार परेशान कर रहे हैं। वे सिराज का नाम लेकर उनपर नस्लभेदी टिप्पणियां कर रहे हैं। वीडियो में उन्हें ब्लैक और ब्राउन डॉग कहते देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी शनिवार को बुमराह और सिराज ने दर्शकों की तरफ से नस्लीय दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई थी। इससे पहले कि इस मामले पर कोई कार्रवाई की जाती, अगले दिन रविवार को एक बार फिर से इसी तरह की घटना मैदान में देखने को मिली। लगातार दूसरे दिन सिडनी में मौजूद दर्शकों ने सिराज को अपशब्द कहे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।