आपकी नई-नई शादी हुई है और आप अपने पहले नाइट को लेकर काफी उत्सुक हैं, तो ये बात लाज़मी है. अपने साथी के साथ नए जीवन की शुरुआत को लेकर सभी के मन में कई योजनाएं रहती हैं. और बात जब साथी के साथ पहली बार सेक्स करने की हो तो उत्सुकता होना आम है. लेकिन सेक्स करने से पहले कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है. इससे दो लोगों के बीच रिश्ता और मज़बूत हो जाएगा
शादी से पहले मैरिटल काउंसलिंग के लिए ज़रूर जाएं. शादी के बाद जहां पुरुष पहली रात को ही पत्नी के साथ सेक्स संबंध बनाना चाहते हैं, वहीं महिलाएं सेक्स के बजाए पहले भावनात्मक रूप से जुड़ने में यकीन रखती हैं. वो एक दूसरे को पहले अच्छे से जानना-समझना चाहती हैं पर पति की इच्छा के आगे अक्सर झुकना पड़ता है. ऐसे में उन्हें लगता है कि शायद पति-पत्नी के बीच सेक्सुअल रिलेशन ऐसे ही बनते हैं, इसलिए बिना किसी सही जानकारी के वो इस संबंध को स्वीकार कर लेती है.
सुहागरात में सेक्स होना ही चाहिए, ये एक बहुत बड़ा मिथक है. कई बार दिनभर चले लंबे कार्यक्रम के कारण दूल्हा-दुल्हन इतने थक जाते हैं कि सिर्फ आराम करना चाहते हैं. ये दोनों की आपसी सहमति पर निर्भर करता है कि वो क्या करना चाहते हैं. इस मामले में हर किसी का अनुभव अलग होता है.
ज़्यादातर लड़कियों में सेक्स को लेकर ग़लतफ़हमी रहती है. उन्हें लगता है कि पहली बार सेक्स में दर्द होता ही है और इसीलिए वो सेक्स को लेकर हमेशा नर्वस रहती हैं. सेक्स एक्सपर्ट्स की मानें, तो लड़कियों के दिमाग में ये बात घर कर जाती है कि सेक्स में दर्द होगा, इसलिए इस डर और सोच के कारण ही सेक्स के दौरान उन्हें ज़्यादा दर्द होता है, जबकि प्यार और रोमांस या यूं कह लें कि भावनात्मक लगाव के बाद बिना किसी डर के किए गए सेक्स में ऐसी कोई शिकायत नहीं होती. इसलिए इस दर्द के डर को अपने दिमाग से निकाल फेंकें, ताकि आप अपनी सेक्स लाइफ को पूरी तरह से एंजॉय कर सकें.
दोनों आपस में बातचीत करें और जब लगे कि वो सेक्स के लिए दिल से तैयार हैं, तभी सेक्स करें, वरना वो सेक्स को पूरी तरह एंजॉय नहीं कर पाएंगे. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को सेक्स से पहले फोरप्ले की ज़्यादा ज़रूरत होती है. महिलाओं को सेक्स के लिए तैयार होने में समय लगता है. ऐसे में पति को चाहिए कि वो फोरप्ले के ज़रिए अपनी पत्नी को कामोत्तेजित करे. अपने अंतरंग पलों का भरपूर आनंद लेने के लिए सेक्स के बाद आफ्टरप्ले भी उतना ही मायने रखता है.
कई नवविवाहितों के मन में प्रेग्नेंसी आदि को लेकर बहुत-सी उलझनें होती हैं. सेक्स के दौरान कॉन्ट्रासेप्टिव्स का इस्तेमाल न स़िर्फ प्रेग्नेंसी को रोकता है, बल्कि कई संक्रामक रोगों से भी दोनों को बचाता है. इसलिए शादी से पहले कॉन्ट्रासेप्टिव्स की पर्याप्त जानकारी लेकर अपनी सुविधानुसार उनका इस्तेमाल करें.