Birth Control Pills For Men: अभी तक बाजारों में केवल महिलाओं के लिए ही गर्भनिरोधक पिल्स उपलब्ध हैं, पर जल्द ही पुरुषों के लिए भी आ सकती हैं. पुरुषों के लिए इन गर्भनिरोधक गोलियों को खास तौर पर तैयार किया गया है. ये पिल्स काफी असरदार भी होंगी.
वैज्ञानिकों ने इस खोज पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि यह गर्भनिरोधक के क्षेत्र में बड़ा कदम साबित होंगी. पुरुष भी हर दिन एक गोली खाकर गर्भ निरोध में सफल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि ये दवा भी बिल्कुल वैसी ही होगी, जिनका सेवन अब तक महिलाएं करती थीं. बिल्कुल वैसी ही गर्भनिरोधक गोली.
इसे तैयार किया है लॉस एंजेलिस बायोमेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने. इसके लिए इंस्टीट्यूट ने यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन से हाथ मिलाया था.
हेल्थलाइन में छपी खबर के अनुसार, इस पिल का नाम होगा dimethandrolone undecanoate (DMAU), ये हार्मोंस को प्रभावित करेगी. वैज्ञानिकों की ओर से कहा गया है कि बर्थ कंट्रोल गोलियां पुरुषों में गर्भाधारण के लिए आवश्यक स्पर्म को बनने से रोकेंगी. इनका सेवन पूरी तरह से सुरक्षित होगा.
गौरतलब है कि वैज्ञानिक 1950 से इस तरह की दवा को विकसित करने की कोशिश में लगे थे. लेकिन अब उन्हें सफलता हासिल हुई है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि ये दवाएं कब तक बाजार में आएंगी और इनके साइड इफेक्ट्स किस तरह के होंगे.