केरल के बजट में 8 लाख नौकरियां, सबको लैपटॉप और डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने का ऐलान

Kerala Budget 2021 (केरल बजट 2021): केरल (Kerala) के वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक (Finance Minister TM Thomas Isaac) ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया है। उन्हें इस बार अपना 12वां बजट (12th budget) पेश किया है। यह इस एलडीएफ सरकार (LDF Government) का आखिरी बजट है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री टीएम थॉमस ने कहा कि केरल में 8 लाख नये रोजगार (Employment) पैदा किए जाएंगे। राज्य सरकार बेरोजगारी को कम करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital platform) बनाने की भी योजना बना रही है। इसके अलावा केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (Kerala Infrastructure Investment Fund Board) के द्वारा 15000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त परियोजनाएं शुरू करने की योजना है। वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक ने कहाकि जिन्हें नौकरी की जरूरत होगी उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार ने अगले 5 साल में 20 लाख नए रोजगार पैदा करने और लोगों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा है। यूनिवर्सिटियों में एक हजार नये पद सृजित किए जाने हैं। मौजूदा यूनिवर्सिटियों के बीच उत्कृष्टता के 30 केंद्र स्थापित करना। संबद्ध यूनिवर्सिटियों के लिए एक हजार करोड़ रुपए का बजट रहेगा। उच्च शिक्षा क्षेत्र में 800 पद तत्काल भरे जाएंगे। अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए नए पोस्ट-डॉक्टरल फैलोशिप का निर्माण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *