बंद हो गया डेली 1.5GB डेटा वाला Jio का ये शानदार रिचार्ज प्लान, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio की तरफ से अपने एक शानदार रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया गाय है। यह रिचार्ज प्लान Jio यूजर के लिए होगा, जो 153 रुपये में आता है। Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर को 28 दिनों के लिए डेली बेसिस पर 1.5GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को जुलाई 2017 में पेश किया गया था। इसके बाद इसे 49 रुपये के प्री-पेड प्लान की टक्कर में फरवरी 2018 में अपडेट किया गया था। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है, जो कि Jio Phone यूजर के लिए रोजाना स्तर पर मिलता है।

Jio के चार किफायती प्लान 
Jio की तरफ से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (IUC) के चलते लगाए गए ऑफ-नेट डोमेस्टिक वॉयस कॉल पर लगने वाले शुल्क के बाद Jio के 153 रुपये के प्री-पेड प्लान को बंद कर दिया गया है। 153 रुपये के प्री-पेड प्लान के बंद होने के बाद Jio फोन यूजर के पोर्टफोलियो में 185 रुपये, 155 रुपये, 125 रुपये और 75 रुपये के चार रिचार्ज प्लान बचेंगे। 75 रुपये के प्लान में 0.1GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं 125 रुपये के प्लान में 0.5GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा। 155 रुपये के प्लान में 1GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा। 185 रुपये के प्लान में 2GB प्रतिदिन डेटा मिलेगा। ये चारों प्लान्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 28 दिन की है।

jio ने बंद किये चार रिचार्ज प्लान 

jio का 155 रुपये वाला रिचार्ज प्लान कुछ हद तक 153 रुपये के रिचार्ज प्लान की तरह है। जिस पर रोजाना 1GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। Reliance Jio ने हाल ही में अपने चार रिचार्ज प्लान को रिमूव किया है। यह प्लान नॉन Jio वॉयस कॉलिंग प्लान हैं। जो 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये में आते हैं। कंपनी के 99 रुपये, 297 रुपये, 594 रुपये के प्लान में jio ऑल इन वन प्लान की तरह नॉन जियो मिनट नहीं दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *