रिपब्लिक डे परेड में स्‍टंट दिखाएंगे 42 विमान, दुनिया देखेगी राफेल का दम

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में हाल ही में शामिल राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jet) 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा और फ्लाईपास्ट का समापन इस विमान के ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में उड़ान भरने से होगा. यह जानकारी भारतीय वायुसेना ने सोमवार को दी.

‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरता है, सीधे ऊपर जाता है, उसके बाद कलाबाजी खाते हुए फिर एक ऊंचाई पर स्थिर हो जाता है. विंग कमांडर इंद्रानिल नंदी ने कहा, ‘फ्लाईपास्ट का समापन एक राफेल विमान द्वारा ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ से होगा. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को फ्लाईपास्ट में वायुसेना के कुल 38 विमान और भारतीय थल सेना के चार विमान शामिल होंगे. गौरतलब है कि भारत बीते 8 महीने से चीन के साथ सीमा विवाद में उलझा हुआ है. दोनों देशों के बीच कई राउंड की बातचीत के बावजूद कोई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है.

इन चीजों पर लगाई गईं रोक
इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 20 फरवरी से मानवरहित विमान, पैराग्लाईडर और गर्म गुब्बारे जैसी चीजों के उड़ाने पर शुक्रवार को रोक लगा दी. पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश 20 जनवरी को प्रभाव में आ जाएगा एवं अगले 27 दिनों तक यानी 15 फरवरी तक लागू रहेगा.
इस आदेश में कहा गया है कि कुछ आपराधिक, असामाजिक तत्व या भारत के विरोधी आतंकवादी पैरा ग्लाईरों, पैरा मोटर, हैंग ग्लाईडरों, मानवरहित विमानों, मानवहित अन्य विमान प्रणालियों आदि के माध्यम से आम लोगों, गणमान्य लोगों और अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर खतरा पैदा कर सकते हैं. आदेश में कहा गया है, ‘इसलिए, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे गैर परंपरागत चीजों के उड़ाने पर रोक लगा दी है, जो ऐसा करेगा वह भादंसं की धारा 188 के तहत दंड का पात्र होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *