गुवाहाटी। असम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने अहम जिम्ममेदारी सौंपी है।
सीएम भूपेश बघेल को पार्टी ने स्पेशल आब्जर्वर बनाया है। सीएम बघेल सोमवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। यहां वे आज राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के साथ असम चुनाव को लेकर पीसीसी की बैठक लेंगे। सीएम बघेल असम में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार की रणनीति बनाएंगे।
जानकारी के मुताबिक असम में टिकट वितरण में भी सीएम बघेल की अहम भूमिका होगी। इससे पहले सीएम बघेल ने अपने चित-परिचित अंदाज में कहा, असम में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वे पूरा दमखम लगाएंगे ।