गणेश प्रतिमा विसर्जन और मोहर्रम कार्यक्रम के दौरान होगें पर्याप्त व्यवस्था 

रायपुर : गणेशोत्सव पर्व एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन तथा मोहर्रम हेतु शांति समिति की बैठक सिविल लाईन स्थित सभा कक्ष में हुई। बैठक  में अपर कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों के लिए सार्वजनिक स्थल, चैक चैराहे एवं  गलियों की लाईट तथा साफ- सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जायेगी। गणेश विसर्जन का कार्य महादेव घाट में निर्धारित विसर्जन स्थल पर ही किया जायेगा। गणेश समितियां माननीय सर्वोच्च न्यायलय दिये गये निर्देशों के तहत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग धीमें स्वर में करें। आम जनता एवं यातायात बाधित न हो। विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का उपयोग एवं प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह मोहर्रम के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं मातमी जुलूसों में पर्याप्त पुलिस बल कराया जायेगा। नगर पालिक निगम को करबला तालाब चैबे काॅलोनी में पर्याप्त सफाई व्यवस्था एवं सुविधा रखनें के निर्देश दिए। गणेश प्रतिमा विसर्जन और मोहर्रम के दौरान संबधित अधिकारी – कर्मचारियों को पर्याप्त व्यवस्था और सुविधा रखने के निर्देश दिये गए। इस अवसर पर श्री हरख मालू, श्री संजय तिवारी, श्री शेख शकील, श्री राजेश शर्मा, श्री रिजवान, श्री कैलाश राजपूत सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *