Gujarat News: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) का एक किसान 7वीं शादी करने को बेताब है. इसके लिए वह नई बीवी की तलाश कर रहा है. उसे दिल की बीमारी है, डायबिटीज है और भी कई सारी बीमारियां हैं. लेकिन उसे इन बीमारियों की चिंता नहीं है, उसे बस शादी करने की फिकर लगी है . लेकिन सबसे बड़ी परेशानी उसकी छठी बीवी है जिसने उसकी रातों की नींद उड़ाई हुई है. किसान 63 साल का संपन्न किसान है और उसकी छठी पत्नी उससे 21 साल छोटी है.
वहीं किसान का कहना है कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं रखती. इसलिए वह अब उसे छोड़ देना चाहता है और अब 7वीं शादी करने की फिराक में है.
किसान ने बताया कि जब पिछले साल सितंबर में लोगों में कोरोना वायरस की दहशत थी, उस समय यहां के 63 साल के किसान अय्यूब देगिया ने छठी शादी की थी. इसके बाद दिसंबर में किसान अपनी पत्नी से अलग हो गए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देगिया का कहना है, ‘मुझे पत्नी की जरूरत है, मेरी छठी पत्नी मुझसे रिश्ता नहीं रखना चाहती थी. उसका मानना था कि मेरी इतनी बीमारियां हैं, ये कहीं उसे भी ना हो जाएं. मुझे दिल की बीमारी है, डायबिटीज है और अन्य बीमारियां भी हैं.’
देगिया ने बताया कि उसकी पहली पत्नी भी उन्हीं के गांव में रहती हैं. उनके पांच बच्चे हैं, तो वहीं देगिया की छठी पत्नी की उम्र 42 साल है. वह पहले विधवा थीं. उन्होंने देगिया के बारे में जानना चाहा तो उन्हें हैरानी हुई कि वह उनकी छठी बीवी हैं. इसके बारे में देगिया ने उन्हें कुछ भी नहीं बताया था. इसके बाद उन्होंने महिला थाने में देगिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महिला का कहना है, ‘देगिया ने पांच से अधिक महिलाओं से शादी की है, लेकिन उन्होंने मुझे अंधेरे में रखा. कुछ भी नहीं बताया. अब मुझे छोड़ने के बाद वह किसी दूसरी महिला के साथ रह रहे हैं जबकि उनकी पहली पत्नी भी जिंदा हैं. मुझे कुछ गांव वालों ने बताया है कि वह कुछ महीने तक महिलाओं से संबंध रखता है फिर उन्हें छोड़ देता है.’