शादी के शुरुआती दिनों में रखें इन बातों का ख्याल, रिश्ते में नहीं पैदा होगा तनाव 

शादी होने के बाद सबकुछ बहुत बदल जाता है। शादी के शुरुआती दिनों में बहुत जरूरी है कि पति-पत्नी एक दूसरे को बहुत अच्छे से जान लें और समझ लें। यदि आप शुरु में ही अपने में ही रहेंगे तो आगे के लिए यह रिश्ता बहुत कठिन हो जाएगा। आपके और आपके पार्टनर के बीच आए दिन की गलतफहमियां होंगी, जो कि बिना बात के आप लोगों के रिश्ते में खटास पैदा करेंगी। इसलिए शुरुआत में रिश्ते को बहुत संभालकर आगे बढ़ाएं। अगली स्लाइड्स से जानिए शादी के शुरुआती दिनों में किन बातों का ध्यान रखना हो जाता है बहुत जरूरी।

बातों में न हो रुकावट
आप दोनों एक- दूसरे से बात करें। हर विषय पर बात करें। समझने का प्रयास करें कि आपके पार्टनर को किन बातों में रूचि है, उन बातों पर आप लंबी चर्चा कर सकते हैं। जानने का प्रयास करें कि आप दोनों ही किन चीजों को पसंद- नापसंद करते हैं। एक-दूसरे के बीच मौन को स्थान न दें। जैैसे ही आप लोग के बीच एक अजीब सा मौन आ जाएगा तो आपके लिए परिस्थिति से निकलना और भी मुश्किल हो जाएगा।

सामने वाले को स्वीकारें
जरूरी नहीं है कि आप दोनों की हर आदत एक सी ही हो। ऐसे में कोई आदत यदि आपको आपके पार्टनर की पसंद नहीं आती है तो आप उस विषय में उनसे प्रेम से बात करें और यदि वो आदत कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है, बस आप से मेल नहीं खाती है तो ज्यादा बहस न करें। आप दोनों एक- दूसरे की आदतों को समझकर चलेंगे तब ही आपके बीच अच्छा तालमेल बैठेगा। जब आप लोग एकदूसरे के साथ सहज हो जाएंगे, तब भले ही आप आदत बदलने की कोशिश कर सकते हैं।

एडजस्ट करें
बहुत जरूरी है कि शुरुआती दिनों में आप दोनों के लिए ही सबकुछ बहुत अलग हो इसलिए आप दोनों अपने हिसाब से एडजस्ट करें। आपको बहुत सारी चीजें बांटना होंगी तो जिद पर न अड़े। दोनों मिलजुलकर अपने संसार को सजाएं। दोनों आगे रहकर एक दूसरे के लिए चीजें आसान करने की कोशिश करेंगे तो आप लोगों का यह रिश्ता मजबूत ही होगा।

खास महसूस करवाएं
नई शादी है तो शुरू से ही रिश्ते को उबाऊ न बनने दें। एकदूसरे को खास महसूस करवाएं। जरूरी नहीं कि खास महसूस करवाने के लिए आप एकदूसरे पर बहुत अधिक खर्च करें। आप छोटी- छोटी चीजें करके अपने हमसफर को खुश कर सकते हैं। जैसे कि ऑफिस जाते वक्त और लौटते वक्त अपने इश्क का इजहार जरूर करें ताकि आपका पार्टनर पूरे दिन अपने आप में अच्छा महसूस कर सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *