90 के दशक की इन डेटिंग टिप्स से जीतें लड़कियों का दिल, बन जाएगी बात

लड़कियों को प्रभावित करना इतना आसान नहीं होता है, यदि आप कुछ अलग करते हैं तभी वे आपके प्रति आकर्षित होती हैं। डेटिंग नए जमाने का ट्रेंड है लेकिन इसमें यदि नब्बे के दशक का तड़का लगाया जाए तो यह बेहद खास बन सकती है। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको अपने इजहार- ए- इश्क के तरीके को थोड़ा बदलना होगा, रोचक बनाना होगा। ऐसा करने से बड़ी आसानी से आपकी बात बन सकती है। अगली स्लाइड्स से जानिए किस तरह से नब्बे के दशक की इन डेटिंग टिप्स को अपनाकर आप आसानी से लड़कियों का दिल जीत सकते हैं।

खत लिखें
ऑनलाइन डेटिंग के दौर में यदि आप सामने वाले का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं तो वॉट्सअप आदि पर संदेश भेजने की बजाय खत लिखें या फिर कार्ड पर अपने दिल की बात लिखें। ऐसा करके आप आसानी से लड़की को खास महसूस करवा सकते हैं। लड़की बकायदा इस बात को समझेगी कि आपने सिर्फ उसके लिए इस तरह से मेहनत की है और बहुत जल्द ही आपको परिणाम भी देखने को मिलेगा।

गीत डेडिकेट करें
नब्बे के दशक की फिल्मों में आपने देखा होगा कि किस प्रकार हीरो अपनी हिरोइन को प्यार भरा गीत डेडिकट करता था और हीरोइन बहुत खुश हो जाती थी। किसे अच्छा नहीं लगता कि कोई उसके लिए गीत गाए या किसी खूबसूरत से गीत के शब्दों को किसी के लिए समर्पित करे। आप लड़की के पसंदीदा गायक का भी कोई गीत डेडिकेट कर सकते हैं। यह उसे और भी खास महसूस करवाएगा।

स्ट्रीट फूड वाली हो डेट
लड़कियों को गोल- गप्पे, आइस्क्रीम आदि बहुत पसंद होते हैं। इसलिए जरूरी नहीं है कि हर बार रेस्टोरेंट, कैफे के लिए ही लेकर जाएं। कई बार लड़कियों को यह छोटी- छोटी चीजें बहुत पसंद होती हैं। 90 के दशक में हीरो- हीरोइन इसी तरह की डेट्स पर जाते थे और कितने खुश रहते थे इसलिए आप भी इस तरह के प्रयोग करें। इस दौरान आप अपने हाथ से गोल-गप्पे आदि खिलाएं, यह और भी खास हो जाएगा।

दोस्तों का भी रखें ध्यान
नब्बे के दशक में दोस्तों की बहुत अहमियत हुआ करती थी। इसलिए लड़की की दोस्तों से पंगा न लें क्योंकि ये लोग आपका रिश्ता कभी भी बिगाड़ सकते हैं। इसलिए लड़की के साथ दोस्तों की भी इच्छाओं का सम्मान करें। हंसी- मजाक का ध्यान रखें। खासकर दोस्तों के सामने भाषा का भी विशेष ध्यान रखें। गलत भाषा आपके रिश्ते को बहुत अलग तरीके से प्रभावित कर सकती है इसलिए बहुत ध्यान रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *