AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में बन रहे मस्जिद को लेकर कहा है कि अयोध्या की मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम है. बता दें कि अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद के फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुस्लिम पक्षकारों को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी. इसी स्थान पर भव्य मस्जिद का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
ओवैसी ने इस मस्जिद को लेकर कहा कि यहां नमाज पढ़ना हराम है साथ ही मस्जिद के लिए चंदा देना भी गलत है. इस मस्जिद को बना रहे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि जो लोग मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ में मस्जिद का निर्माण कर रहे हैं, असल में वे मस्जिद नहीं बल्कि मस्जिद-ए-जीरार है.
ओवैसी ने मस्जिद निर्माण कार्य में सहयोगी लोगों को लेकर कहा कि जालिमों तुम्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. मैंने हर तरह के धर्म गुरुओं उलेमाओं से बात की है. सभी का कहना है कि इस मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम है तथा इसमें पैसे देने भी गलत हैं