कुतिया ने पांच पपी को दिया जन्म, मालिक ने पुरे गांव को खिलाया खाना, डांसरों ने लगाए ठुमके

चित्रकूट के खोही में एक शख्स के घर पर पालतू कुतिया जूली ने पांच पपी को जन्म दिया तो उसने धूमधाम से जश्न मनाया. बाकायदा निमंत्रण कार्ड छपवाए गए और पूरे गांव को खाना खिलाया गया. 26 जनवरी को हुआ यह आयोजन पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मुस्तफा खान नाम के शख्स ने इस मौके को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने पड़ोस के गांव से डांसर बुलाए और पूरे गांव के बीच भव्य जश्न का आयोजन किया. घर आए मेहमानों ने पपी को आशीर्वाद भी दिया.

कुतिया के बच्चे पैदा होने पर इतना बड़ा सुनने में थोड़ा जरूर अजीब लग रहा है. लेकिन इसके लिए बकायदा निमंत्रण कार्ड छपवाए गए थे. जिसमें लिखा था ‘श्री कामतानाथ महाराज जी की असीम अनुकंपा से हमारी प्यारी जूली (कुतिया) ने पांच पुत्रों को जन्म दिया है. इस खास मौके पर बरहौं संस्कार व प्रीतिभोज एवं नृत्य, संगीत कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को होना सुनिश्चित हुआ है. जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं.

बताया जा रहा है कि इस जश्न में दो हजार लोगों को खाने का न्योता दिया गया था. बैंड-बाजा, डीजे पर लोगों ने जमकर डांस किया. यह कार्यक्रम काफी देर तक चला. जूली (कुतिया) और उसके बच्चों को नए कपड़े पहनाए गए थे. गांव वालों का कहना है कि इस जश्न के पीछे एक अहम वजह है कि एक समय पर पूरे गांव में अन्न का अकाल पड़ा था. जिसके बाद गांव के कुत्तों ने भगवान गैबीनाथ से प्रार्थना की थी और गांव का अकाल दूर हो गया था. तभी से पूरे गांव में लोग कुत्तों से प्यार करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *