कोहरे के कारण बस और ट्रक की टक्कर….7 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे की बताई जा रही है. अभी तक की जानकारी में बताया गया है कि कोहरे के कारण यह हादसाहुआ है. थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर थोड़ी देर पहले एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. जिसमें सात लोगों की मौत हुई है और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

जनवरी के आखिर में भी उत्तर भारत में कोहरे (Fog) और ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) और कोहरा ठंड का सबब बना हुआ है.

कोहरे (Dense Fog) के चलते विजिबिलटी काफी कम दर्ज हो रही है, जिसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ रहा है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तापमान (Temperature) सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अधिकतर इलाके घने कोहरे (Dense Fog) की चादर में लिपटे हैं. जबकि, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *