सिर्फ 18 दिन में 41 लाख को लगी कोरोना वैक्सीन, सबसे तेज टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे

सबसे तेज गति से कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) लगने के मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है. भारत में सिर्फ 18 दिनों में 41 लाख लोगों को कोरोना (Corona) का टीका लगाया गया है. भारत पहला देश है, जहाँ इतनी तेज गति से टीकाकरण हुआ है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 रोधी टीके लगाने के मामले में भारत एक फरवरी को दुनिया के शीर्ष पांच देशों की सूची में था. भारत तेज गति से यह टीकाकरण जारी रखेगा.’’स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को अन्य मोर्चों पर भी सफलता मिल रही है.

पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, मणिपुर, पुडुचेरी, गोवा, ओडिशा और असम समेत 14 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.मंत्रालय ने कहा कि रोजाना काफी अधिक संख्या में कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और मृत्यु दर में भी कमी बरकरार है. देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में गिरावट लगातार जारी है.

इसने बताया कि वर्तमान में 1,60,057 लोगों का उपचार चल रहा है जो कि कुल मामलों का 1.5 फीसदी से भी कम है. मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,039 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले सात महीने में सबसे कम हैं. इसने कहा कि इस अवधि में 14,225 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसकी वजह से इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या में 3,296 की कमी आई है. अब तक कुल 1,04,62,631 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.08 फीसदी है जो कि वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा दरों में से एक है. इसने कहा कि 31 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 5,000 से कम मरीजों का इलाज चल रहा है.

वहीं, आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत दर (1.91) से ज्यादा है. केरल में साप्ताहिक संक्रमण दर सबसे ज्यादा 12 फीसदी है. वहीं, सात फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है.देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 41,38,918 लाभार्थियों को टीके लगे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,88,762 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए हैं.मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में से 83.01 फीसदी मामले छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. केरल में सबसे ज्यादा 5,716 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 110 लोगों की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *