एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय है। किसान आंदोलन के मुद्दे पर वो लगातार केंद्र सरकार के पभ में खड़ी दिख रही है और ना सिर्फ किसान आंदोलन लेकर वो लगातार ट्वीट करती रहती है, बल्कि किसान आंदोलन पर केंद्र की आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी देती है। इसी कड़ी में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के ट्वीट पर कंगना रनौत ने रि-ट्वीट कर तीखा हमला बोला है।
अब से कुछ देर पहले माहापौर एजाज ढेबर ने किसान आंदोलन को लेकर सिंधु बोर्डर की गयी बैरिकेटिंग और सड़क पर लगायी गयी कील और पुलिस जवानों की मौजूदगी की फोटो के साथ एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में एजाज ढेबर ने लीखा था ….भाजपा की आईटी सेल हेड कंगना टीम और सारे फर्जी देशभक्त देश में जंग का माहौल बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं।