नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमत में बेतहासा बढ़ोतरी के बीच आम आदमी को महंगाई एक और झटका लगा है। आज से आपको घरेलू रसोई गैस के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सरकारी तेल कंपनियों ने 4 फरवरी को गैस सिलेंडर (LPG Gas) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की कई है। हालांकि कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 6 रुपये तक घटाए गए हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, आज से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर 719 रुपये, कोलकाता में 745.50 रुपये, मुंबई में 719 रुपये और चेन्नई में 735 रुपये हो गई है।