नई दिल्ली : सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। बजट के बाद से लगातार पांचवें दिन आज भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। एक फरवरी से लगातार सोना सस्ता हो रहा है। इस पहले के पहले दिन सोमवार से सोना के भाव लगातार गिरते जा रहे हैं। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को भी सोने और चांदी के भाव में नरमी देखी जा रही है। आज बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमत में 430 रुपये रुपये की कमी दर्ज की गई वहीं चांदी की 700 रुपये तक फिसल गई।
गुरुवार को सोना 322 रुपये घटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले बुधवार को सोना 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। जबकि मंगलवार को सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को यानी एक फरवरी जिस को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं गुरुवार को चांदी 972 रुपये गिरकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी की कीमत बुधवार को 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। इससे पहले मंगलवार को चांदी 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। जबकि एक फरवरी को चांदी 73,219 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
जानकारों की मानें तो वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट का असर भारतीय सर्राफा पर भी देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट कारोबार कर रही थी।
आपको बता दें कि गौरतलब है कि सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। सोना एक बार फिर से नरमी की ओर बढ़ रहा है। आलम ये है कि पिछले कुछ हफ्तों से सोने के भाव लगातार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बने हुए हैं। जबकि इस साल जनवरी के शुरुआत में सोने के भाव 51,660 तक पहुंच गए थे, लेकिन सोना अब 47,000 प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच चुका है। यानी इस साल और इस महीने सोने की कीमत में तकरीबन 4000 रुपये तक की कमी आ चुकी है।
इतना ही नहीं सोना अपने उच्चतम भाव से 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से काफी नीचे है। सोना गिरकर अपने उच्चतम स्तर से 8000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर को छुआ था। 2020 में ही, सोने ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है।