रायपुर : सदर बाजार निवासी सुशील नथानी की काशीराम नगर, गोकुल अपार्टमेंट के बगल में स्थित 0.90 डिसमिल भूमि में से 2400 वर्गफुट पर वार्ड पार्षद मिथलेश ध्रुव द्वारा जबरिया कब्ज़ा कर घर व दुकान का निर्माण किया गया जिसकी जानकारी होने पर श्री नथानी ने न्यायालय भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, रायपुर में अपील की जिस पर माननीय न्यायालय ने श्री नथानी के पक्ष में निर्णय देते हुए कार्यालय पुलिस अधीक्षक,रायपुर एवं तहसीलदार,रायपुर एवं थाना प्रभारी, तेलीबांधा को आवश्यक पुलिस बल प्रदान करने हेतु निर्देशित किया जिस पर आज तहसीलदार के प्रतिनिधि एवं पुलिस बल के साथ श्री नथानी ज़मीन का कब्ज़ा लेने पहुचे। जहां पर पहले से उपस्थित मिथलेश ध्रुव एवं परिवार के सदस्यों ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की की । शाम को श्री नथानी को पोर्टल के माध्यम से जानकारी हुई कि उनके साथ मारपीट गाली गलौच करने वाले पार्षद मिथलेश ध्रुव ने उल्टा उनके खिलाफ अनुसूचित-जनजाति थाने में जाकर फ़र्ज़ी शिकायत दर्ज कराई है एवं श्री ध्रुव ने यह भी कहा है कि बुढादेव की शिवलिंग को क्षति पहुचाई है जबकि 2 दिन पूर्व खिंचे गए मौके की तस्वीर में कही भी बुढादेव की शिवलिंग पूरे परिसर में दिखाई नही दे रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि श्री ध्रुव द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के सिद्धी एवं करोड़ो की भूमि पर कब्ज़ा करने की नीयत से उक्त कृत्य को अंजाम दिया गया है। जानकारी होने पर श्री नथानी ने बताया कि श्री ध्रुव द्वारा किये गए पूरी आपराधिक षड्यंत्र की शिकायत वे पुलिस अधीक्षक व माननीय न्यायालय से करेंगे ताकि सत्य सबके सामने आ सके।
भाजपा पार्षद मिथलेश ध्रुव द्वारा धर्म की आड़ लेकर करोड़ो की भूमि पर कब्जे का प्रयास, जान से मारने की धमकी भी दी
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/09/IMG-20190916-WA0103.jpg)