रायपुर, 09 मई 2019/वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के नये सचिव-सह-आयुक्त श्री निरंजन दास ने आज यहां आबकारी भवन में विभागीय अधिकारियों की पहली परिचयात्मक बैठक ली। अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। श्री दास ने अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक में विभाग के अपर आयुक्त श्री पी.एल.वर्मा और श्री आर.के.मण्डावी सहित आबकारी मुख्यालय तथा ब्रेवरेज कार्पोरेशन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।