नोएडा: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में देह व्यापार करने वाले सेक्स रैकेट ( Sex racket) गिरोह का खुलासा करते हुए मंगलवार को 4 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देह व्यापार का धंधा करने वाले गिरोह की सरगना रोशनी सोनी, उसके पति दिव्यांश सोनी, शरीफा खातून, मंजू और प्रमिला को थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 54 के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने ग्राहकों से लूटे हुए 3,500 रुपए नकद, एक वैगनआर कार, पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं.
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरोह की सरगना रोशनी मूल रूप से असम की रहने वाली है और वह दिल्ली में रहती है. रोशनी ऑनलाइन एस्कार्ट सर्विस चलाती है.
डीसीपी राजेश सिंह ने कहा, नोएडा पुलिस ने कल एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसने दिल्ली-एनसीआर में एस्कॉर्ट सेवाओं की आड़ में ग्राहकों को लुभाने के बाद कथित तौर पर लूटपाट की. डीसीपी राजेश एस ने कहा, “चार महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे 1 साल से इस क्षेत्र में सक्रिय थे.”
डीसीपी ने बताया कि इनका मुख्य पेशा संगठित गिरोह बनाकर नोएडा और एनसीआर में एस्कॉर्ट सर्विस चला कर देह व्यापार करना और ग्राहकों से लूटपाट करना है.