Farmers Protest: साल 2021 में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पश्चिम बंगाल उन राज्यों में से एक है जहां विधानसभा चुनाव (WB Assembly Election 2021) होने वाले हैं. ऐसे में पश्चिम बंगाल चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के साथ किसान भी कूदने को तैयार हैं. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में किसान नेताओं द्वारा घोषणा की गई है कि वे पश्चिम बंगाल में सभाएं करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान देशभर में सभाएं करेंग और पश्चिम बंगाल भी जाएंगे.
इसी कड़ी में एक किसान नेता ने इस ओर संकेत दिया कि वे अपनी सभाओं में उनकों वोट देने को से मना करेंगे जो किसानों की आजीविका के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि यदि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ङारती है तो यह किसान आंदोलन की जीत होगी. किसान नेताओं ने एक बातचीत में कहा कि अन्य राज्यों की ही तरह वे पश्चिम बंगाल का भी दौरा करने वाले हैं.
राकेश टिकैत ने एक सवाल की जवाब में कहा कि हम पश्चिम बंगाल जाएंगे, साथ ही पूरे देश का दौरा करने वाले हैं. पश्चिम बंगाल के किसान भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उन्हें उनकी फसलों की अच्छी कीमतें नहीं मिल रही है. महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि हम देशभर में पंचायत का आयोजन करने वाले हैं. पश्चिम बंगाल के साथ-साथ हम गुजरात व महाराष्ट्र में भी जाएंगे और वहां विशाल सभा करने वाले हैं
जब राकेश टिकैत से यह पूछा गया कि क्या उनकी यह सभा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से संबंधित होगा तो उन्होंने कहा कि यह मामला नहीं है. वे किसानों के मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं. बता दें कि किसानों को किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ढाई महीने से अधिक वक्त हो चुका है.