लाल किला हिंसा: आरोपी मनिंदर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 26 जनवरी को हिंसा में था शामिल

नई दिल्ली: 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुए हिंसा और लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक अन्य आरोपी को मनिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मनिंदर सिंह भी लाल किले हिंसा का आरोपी है. बता दें कि आरोपी दीप सिद्धू को पहले ही 9 फरवरी के गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में अबतक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गौरतलब है कि 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली में शामिल कुछ लोग राजधानी दिल्ली में पहुंच गए. इसके बाद कई जगहों पर पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प देखने को मिली. इसी कड़ी आईटीओ होते हुए किसान लाल किला तक पहुंच गए यहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और लाल किले पर धार्मिक झंड़ा फहरा दिया.

दीप सिद्धू ने अपने बयान में कहा था कि उसे नहीं मालूम था कि ऐसा कुछ होने वाला है. प्रदर्शनकारी जिन रास्तों से निकले उनके साथ वह भी हो चला जिसके बाद वह लाल किला पहुंचा था. बता दें कि पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहे दीप सिद्धू को पुलिस ने 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *