रायपुर : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरणकार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन 19 सितंबर को रायपुर में किया जाएगा ।
इस आश्य की जानकारी देते हुए राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आनंद वर्मा ने बताया एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने तथा सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियम) अधिनियम—जिसे कोटपा एक्ट, 2003 भी कहते है- के पालन को सुनिश्चित किया जान है|
राज्य के समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और ज़िला अस्पताल अधीक्षक और जिला अस्पताल छत्तीसगढ़ को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि जिले में संचालित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, परामर्शदाता, जिला सलाहकार, डीपीसी सहित 66 अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे ।