5500 से ज़्यादा छात्रों को तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति किया गया जागरूक

रायपुर : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ज़िला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू एवं तंबाकू से बने उत्पाद के खिलाफ प्रशासन ने बीते 4 माह में ज़िले के 4 विकासखंडों में ‌‌‌‌‌‌187 चालानी कार्यवाही करके32,620 रुपए की वसूली की है । कार्यवाही के दौरान मिले तंबाकू उत्पादों को जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर शासन उत्पादकों पर कठोर कदम उठायेगा ।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभाव के प्रति जनजागरूकता लाने, तंबाकू उत्पादों की उत्पादन एवं आपूर्ति में कमी लाने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन करना है ।
जिला सलाहकार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के डॉ सृष्टि यदु ने बताया राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्य में 1 अप्रैल 2019 से 31 अगस्त 2019 तक ज़िले के 4 विकास्खण्ड में 21 विद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 5500 छात्र-छात्राओं को तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पादों के दुष्परिणामों प्रति जागरूक किया गया ।जिले में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना भी जिला अस्पताल के स्पर्श क्लिनिक परिसर में की गई हैजहां पर नशा मुक्ति के लिए निशुल्क इलाज की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है।
विभाग निरंतर जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकांश शासकीय कार्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में धुम्रपान रहित क्षेत्र की पट्टिका भी लगाई जा चुकी है । समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में भी धुम्रपान रहित क्षेत्र की पट्टिका लगाए जाने के निर्देश पहले से ही जारी किये गये है ।
ग्लोबल एडल्ट टोबाको सर्वे – 2016-17 के अनुसार,छत्तीसगढ़ में 39.1 प्रतिशत लोग किसी प्रकार के तम्बाकू का सेवन करते हैं। यह देश की औसत 28.4 % से अधिक है| इन में से 7.3% तम्बाकू का सेवन करने वालों ने 15 वर्ष की उम्र से पहले सेवन शुरू किया था,29% ने 15-17 वर्ष की उम्र से और 35.4% ने 18-19 वर्ष में सेवन शुरू किया था यानि औसतन 18.5 वर्ष की आयु में तम्बाकू का सेवन शुरू किया गया था।
डॉ सृष्टि यदु ने कहा इस कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िले में नियमित रुप से ज़िला स्तरीय समन्वय समिति की बैठकआयोजित होती है जिसमें ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में तंबाकू एवं तंबाकू से बने उत्पादों को लेकर परित निर्देशों पर स्थानीय प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *