नवा रायपुर अटल नगर में शीघ्र बसाहट लाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

रायपुर : आवास एवं पर्यावरण विभाग की विशेष सचिव सुश्री संगीता पी. की अध्यक्षता में पर्यावास भवन, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में व्यावसायिक प्रतिनिधि मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नवा रायपुर अटल नगर में शीघ्र बसाहट लाने और इसमें छत्तीसगढ़ के निवासियों तथा व्यावसायियों की भागीदारी की संभावनाओं को तलाशने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों के बारे में प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। इसके उपरांत व्यावसायिक प्रतिनिधि मंडल के साथ नवा रायपुर अटल नगर में निवेश करने योग्य परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान व्यावसायिक प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव भी लिए गए। बैठक में सराफा एसोसिएशन के प्रतिनिधि द्वारा नवा रायपुर अटल नगर में ज्वेलरी पार्क की स्थापना के संबंध में सुझाव दिया गया। इसी तरह कपड़ा व्यापारी संघ तथा रेडीमेड ऐसोसिएशन द्वारा एपरेल पार्क के लिए लगभग 80 एकड़ भूमि की मांग रियायती दर पर की गई। इसमें भूमि की उपलब्धता और इसके दर तथा अन्य छूट आदि के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एन. एक्का और पण्डरी होल सेल क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चन्दर विधानी, रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय मुकीम, सराफा एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक बरड़िया सहित व्यावसायिक प्रतिनिधि मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *