सूरत में वोटों की गिनती शुरू, भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर….

सूरत नगर निगम के हुई वोटिंग की गणना शुरू हो गई है. मतगणना आज सुबह ही शुरू गई. सूरत में कुल 120 सीटों के लिए 484 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच है. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज दोपहर तक हो जाएगा. सूरत के गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज और एसवीएनआईटी कॉलेज में वोटों की गिनती चल रही है. इसके लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

दोनों मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग दो चरणों में शुरू की गई है. एसवीएनआईटी में पहले चरण में वार्ड 29, 14, 27, 25, 1, 21, 10 और 15 में वोटों की गिनती हो रही है. दूसरे चरण में वार्ड संख्या 30, 19, 28, 26, 9, 22, 11 और 18 के वोटों की निगती होगी. पहले चरण में वार्ड 23, 4, 6, 8, 16, 2 और 13 में वोटों की गिनती गांधी कॉलेज में होगी. दूसरे चरण में वार्ड संख्या 24, 5, 7, 12, 17, 3 और 20 में मतों की गिनती होगी. सूरत में 45.51 प्रतिशत मतदान हुआ था.

चुनाव आयोग के अनुसार छह नगर निगमों में औसतन 45.64 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसमें जूनागढ़ नगर निगम सीट के उपचुनाव में 51.85 प्रतिशत मतदान हुआ. इन चुनावों में पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में अधिक मतदान किया. पुरुष मतदाताओं के लिए मतदान 48.73 प्रतिशत और महिला मतदाताओं के लिए 42.18 प्रतिशत था.

सबसे ज्यादा मतदान जामनगर नगर निगम में 53.64 प्रतिशत हुआ. अहमदाबाद नगर निगम ने सबसे कम 42.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. सूरत नगर निगम में मतदान 45.51 प्रतिशत, वडोदरा नगर निगम में 47.99 प्रतिशत, राजकोट नगर निगम में 50.75 प्रतिशत और भावनगर में 49.47 प्रतिशत हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *