रायपुर : जिला NSUI के द्वारा लगातार पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से आ रही शिकायतो को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया की इस साल B.COM, BA, BCA का परीक्षा परिणाम जुलाई माह में आ चुका था ।
जिसमे लाखो परीक्षार्थी का परिणाम निराशजनक था जिसमें हजारों की संख्या में छात्र पुनमूल्यकन में डालें थे जिसमें अभी तक 1st 2nd year का रिजल्ट नही आया है और पूरक परीक्षा का फार्म भरना चालु हो चुका है जिसमे छात्र परीक्षा फार्म भरने में असमंजस में है जिसकी आखरी तारीख 26-9-19 है और 23-9-19 से 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वी.वी द्वारा लिया जाने का आदेश है जिसका NSUI विरोध करती है और जब तक पुनमूल्यकन का नतीजा जारी नही हो जाता तब तक बिना किसी का विलंब शुल्क से छात्रों से फार्म भराया जाए और परीक्षा फार्म भरने की तारीख 29-9-19 तक किया जाए की मांग की जिसे कुलपति के छात्रहित की मांगों को पूर्ण करने का अस्वासन दिया नही तो NSUI उग्र आंदोलन करेगी जिसमे मुख्य रूप से जिला अध्य्क्ष अमित शर्मा, जिला महासचिव हरिओम तिवारी,निखिल वंजारी,मेहताब खान,अंकित शर्मा,सम्मित, नीलकंठ मारकंडे, वैभव, लोकेश, विकाश, सुधीर, मिहिर, लक्की साहू, ललित, अतुल वर्मा आदि छात्र उपस्थित थे।