UP में स्‍कूल के रास्‍ते में गायब हुईं 4 लड़कियां अभी भी लापता, स्‍कूल की यूनिफार्म बदलने के बाद CCTV Footage में आईं थी नजर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में तीन नाबालिग सहित चार लड़कियां, जो स्कूल जाने के रास्ते में लापता हो गईं, उनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है. मंगलवार को लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें चारों लड़कियों को स्कूल यूनिफॉर्म बदलने के बाद एक बिल्डिंग से बाहर आते देखा गया और फिर वे सीतापुर जाने वाली बस में सवार हो गईं. पुलिस के मुताबिक, 20 साल की 12वीं की छात्रा 25,000 रुपए  नकद लेकर घर से निकली थी. वह 15 से 16 साल की उम्र की तीन नाबालिग लड़कियों के साथ बस में सवार हुईं थी

लखीमपुर खीरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय ढुल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने तुरंत सभी पुलिस चौकियों को सतर्क कर दिया है और लड़कियों की तस्वीर को पब्लिक में और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी सर्कुलेट किया है.

पुलिस ने संदेह जताया कि लड़कियां खुद से भागी हैं और उनका अपहरण नहीं किया गया है. पुलिस ने कहा कि उन्हें ट्रैक करने के लिए पांच टीमों को तैनात किया था. रिपोर्टों के मुताबिक, लड़कियों के स्कूल से समय पर नहीं लौटने पर परिवार वाले चिंतित हो गए. लड़कियों परिवारों ने पहले उनकी तलाश की और फिर माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

चारों लड़कियां लखीमपुर शहर में एक ही स्कूल में पढ़ने वालीं करीबी दोस्त और छात्रा हैं. इस बीच, पुलिस ने कहा, 20 वर्षीय 12वीं कक्षा की छात्रा 25,000 रुपए नकद लेकर घर से निकली थी। वह 15 से 16 साल की उम्र की तीन नाबालिग लड़कियों के साथ बस में सवार हुईं. पुलिस टीमों को लखनऊ और सीतापुर रवाना किया गया है.

एसएसपी ने कहा, “बस कंडक्टर, जिसने लड़कियों की पहचान की, ने कहा कि उसने उन्हें सीतापुर बस स्टैंड पर उतार दिया था. यह सीसीटीवी क्लिप और कंडक्टर के बयान से प्रतीत होता है कि लड़कियां खुद से गई हैं. हमने किसी को भी उनके साथ जाते नहीं देखा.” लड़कियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं और सीतापुर में उनकी आखिरी लोकेशन ट्रेस की गई है.

पुलिस बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और तलाशी अभियान में सीतापुर और लखनऊ में अपने समकक्षों के साथ समन्वय कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *