तुलसी अपार्टमेंट की खिड़की से गिरकर हुई थी दिव्या भारती की मौत, मां के सपने में आकर कहती थीं ये बात…

दिव्या भारती 90 के दशक की ऐसी खूबसूरत अभिनेत्री थीं जिन्होंने अपने लुक्स और मासूमियत से पूरे देश के दिल में जगह बना ली थीं। अपने तीन साल के छोटे से फिल्मी करियर में दिव्या भारती के खाते में कई हिट फिल्में थीं। दिव्या भारती सिनेमाई दुनिया का वह चेहरा बनी, जिसे पर्दे पर रोता देखकर पत्थर दिल भी पिघल जाए। दिव्या का जन्म 25 फरवरी, 1974 को हुआ था। दिव्या ने 19 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करना शुरू कर दिया था, जिनकी एक मुस्कान को देखने के लिए थिएटर हाउसफुल हो जाया करते थे।

उस दौर में दिव्या भारती की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक साल के अंदर 14 फिल्में साइन कर ली थीं। 4 अप्रैल को दिव्या एक फिल्म की शूटिंग कर चेन्नई से मुंबई लौटीं। अगले दिन उन्हें शूटिंग के लिए हैदराबाद जाना था। लेकिन वो सुबह फिर कभी नहीं आई। महज 19 साल की उम्र में अपार्टमेंट की खिड़की से दिव्या रात 11.30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर गिरीं और उनकी मौत हो गई। हालांकि वह कैसे गिरीं, उनकी मौत आत्महत्या थी, मर्डर या फिर महज दुर्घटना यह बात आज भी रहस्य ही है। मुंबई पुलिस के मुताबिक दिव्या भारती की मौत एक एक्सिडेंट है।

दिव्या की मौत के बाद कई अजीब किस्से सामने आए। खुद दिव्या भारती की मां ने बताया था कि मरने के बाद दिव्या सपने में उन्हें जगाने आती थीं। जब भी उनको जल्दी जागना होता था, दिव्या सपने में आकर जगा देती थीं। इतना ही नहीं दिव्या साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा के सपने में भी आती थीं। दिव्या की मां ने एक एंटरव्यू में ये सारी बातें कहीं थीं।

 

दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी लेकिन ये बात उनके करियर को ध्यान में रखते हुए छिपाकर रखी गई थी। 10 मई, 1992 में साजिद और दिव्या की शादी हुई थी। हालांकि दिव्या की मौत के बाद साजिद ने वर्धा से शादी कर ली। पत्रकार वर्धा खान दिव्या भारती की मौत पर स्टोरी कर रही थीं. इस सिलसिले में उनकी साजिद से मुलाकात हुई। जब दिव्या भारती की मौत हुई तो उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली थीं। एक थी रंग और दूसरी शतरंज।

 

दिव्या ने उस वक्त अनिल कपूर के साथ फिल्म लाडला की तकरीबन 80 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली थी। बाद में उनकी जगह श्रीदेवी को लेकर फिल्म पूरी की गई। दिव्या ने 1990 में बड़े पर्दे पर तेलुगु फिल्म ‘बोबिली राजा’ से डेब्यू किया था। 1992 में ‘विश्वात्मा’ फिल्म से उन्होंने बॉलिवुड में एंट्री की। आज भी दिव्या को उनके फैंस याद करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *