गैस सिलेंडर पर फिर बढ़े 25 रुपये, विरोधियों ने इसे बताया मोदी जी का एक और मास्टरस्ट्रोक

LPG Gas Cylinder Price: तेल कंपनियों (Oil companies) ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (Domestic LPG Gas Cylinder) की दामों में इस महीने में आज तीसरी बार बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 769 रुपेये से बढ़कर 794 रुपये पर पहुंच गए हैं। बढ़े हुई कीमतें 25 फरवरी 2021 से लागू होंगे। सरकार इससे पहले इसी महीने में दो बार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी है। सरकार ने इससे पहले 4 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए का इजाफा किया था। उसके 10 दिनों बाद 15 फरवरी को सरकार ने एक फिर से सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी थी। अब फरवरी महीने में ये तीसरी मौका है, जो सरकार ने एक बार फिर से सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

तीन महीनों में सिलेंडर पर 200 रुपये हुआ महंगा 1 दिसम्बर को 2020 को भी गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाए गए थे। जो 594 रूपयों से बढ़कर 644 रुपये पर पहंचा था। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ाए गए, फिर सिलेंडर 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये पर जा पहुंचा। 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद सिलेंडर के दाम 644 रुपए से बढ़कर 719 रुपये पर पहुंचे थे। इसके बाद सिलेंडर पर 15 फरवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए। जो 719 रुपए से बढ़कर 769 रुपए पर पहुंच गया था। 25 फरवरी को 25 रुपये बढ़ने से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपए से बढ़कर 794 रुपये हो जाएगी। राजद ने एलपीजी गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का जताया विरोध बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने आज एक बार फिर से एलपी सिलेंडर की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध जाहिर किया है। एससी/एसटी सेल राजद प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी का एक और मास्टरस्ट्रोक है। घरेलू LPG cylinder की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई। फरवरी में तीसरी बार ये दाम बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *