नई दिल्ली. मार्च महीना (March 2021) ने पहले ही दिन आम आदमी को एक बड़ा झटका दिया है. एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG cylinder Price Hike) की कीमत में उछाल आया है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई. महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. हफ्ते भर के भीतर दो बार LPG cylinder की कीमत में इजाफा हुआ है. बता दें कि अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर (non-subsidized LPG) के लिए आपको 25 रुपए और चुकाने होंगे. इसी के साथ कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया है.
जानें, इन चार महानगरों में क्या है लेटेस्ट प्राइस
>>दिल्ली में नई कीमत 819 रुपए
>>मुंबई में नई कीमत 819 रुपए
>>कोलकाता में 845.50 रुपए
>>चेन्नई में 835 रुपए हो गई है.
कॉमर्शियल गैस का क्या है भाव?
बता दें वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का उछाल आया है. अब दिल्ली में इस सिलिंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है. उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है. कोलकाता में यह कीमत 1681.50 रुपए और चेन्नई का रेट 1730.5 रुपए हो गया है. इससे पहले राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये थी.
जनवरी में नहीं बढ़ें थे दाम
बता दें कि LPG गैस की कीमत लगातार पिछले दो माह से बढ़ रही है. जनवरी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, दिसंबर के महीने में 50 रुपए करके दो बार बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, फरवरी में तीन अलग-अलग मौकों पर कीमत में तेजी आई. कुल बढ़ोतरी 100 रुपए की रही.