दन्तेवाड़ा, 04 मार्च 2021
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सी-अनुभाग के 4-82 में निहित संशोधित प्रावधानों के तहत् जिले में नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों को प्रति मृतक व्यक्ति को 5 लाख, रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत् कटेकल्याण तहसील अन्तर्गत ग्राम मारजूम भीमापारा निवासी श्रीमती काड़े मण्डावी पति स्व. जगराराम मण्डावी, ग्राम मड़कामीरास स्कूलपारा निवासी श्रीमती भीमे मरकाम पिता स्व. श्री मिठ्ठू मरकाम, ग्राम किरन्दुल तामोपारा निवासी श्री आयतू कुंजाम पिता स्व. श्री पाण्डू, ग्राम किरन्दुल पटेलपारा निवासी श्री संतोष कुंजाम पिता स्व. श्री पोदिया, ग्राम पोटाली अरनपुर धुरवापारा निवासी श्री हुंगी मरकाम पति स्व. श्री माड़मी भीमा, ग्राम धुरवापारा अरनपुर निवासी श्री वेट्टी मासा पिता स्व. श्री भीमा, ग्राम डुवालीकरका स्कूलपारा निवसी श्रीमती संजना पति स्व. लक्ष्मण मण्डावी, ग्राम चोलनार जूनापारा निवासी श्रीमती जोगी मण्डावी पत्नी स्व. श्री पोदिया मण्डावी, ग्राम टिकनपाल मुण्डारापारा निवासी श्री शामसिंह ताती पिता स्व. चैतूराम ताती को 5-5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।