विधानसभा ब्रेकिंग़- कांग्रेस विधायक शैलेष पांडे से बदसलूकी का मामला सदन में गूंजा:-

 

रायपुर | बिलासपुर से कांग्रेस विधयाक शैलेष पांडे के साथ कथित बदसलूकी का मामला आज विधानसभा में भी उठा । कुरूद से बीजीपी के विधायक अजय चंद्राकर ने मुद्दा उठाया जिस पर स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने कहा कि इस पर विचार किया जायेगा ।

प्रश्न काल के तुरंत बाद शून्य काल में अजय चंद्राकर ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा- लोकतंत्र में एक विधायक के साथ ऐसा व्यवहार उचित नही है । ये जरूरी है कि विधायकों का सम्मान बहाल हो । इसलिए हमने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है ।

शिवरतन शर्मा ने कहा- सदन में विधायकों को विशेषाधिकार दिया गया है । विधायिका के काम से एक विधायक मुख्यमंत्री से मिलने जाए और वहां पुलिस की मौजूदगी में विधायक से बदसलूकी की जाए ये उचित नही है ।

स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने कहा- यह मेरे संज्ञान में है, विशेषाधिकार हनन की सूचना पर विचार किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *