ऑफलाइन एग्जाम के विरोध में छात्रों ने घेरा महाविद्यालय:-NSUI विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन

जांजगीर।विश्वविद्यालय द्वारा जारी एग्जाम गाइड लाइन के विरोध में टीसीएल महाविद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को मोर्चा खोल दिया जिसके तहत महाविद्यालय में रेगुलर एवं स्वाध्यायी अध्ययनरत करीब 300 बच्चों ने महाविद्यालय का घेराव कर हंगामा किया करीब 2 घंटे तक चले इस नारेबाजी के दौरान कुलपति के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया एवं ऑनलाइन एग्जाम लेने सहित
महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसरों के अप-डाउन पर रोक लगाने l
प्रायोगिक परीक्षाओं में छात्रों को 80% अंक देनेl
उपस्थिति के आधार पर परीक्षा में बैठने की अनुमति से राहत सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर Nsui विधान सभा अध्यक्ष आकाश तिवारी के नेतृत्व मे, जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमे आनलाइन एग्जाम के अलावा सभी मांगो को तुरंत स्वीकृत कर लिया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए आकाश तिवारी ने कहा की राज्य सरकार के द्वारा पिछले वर्ष छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एग्जाम लेने का निर्णय किया गया था l परंतु नए कुलपति जी के द्वारा छात्रों का ऑफलाइन एग्जाम लेकर उन्हें दोबारा कोरोना के मुंह में धकेला जा रहा है l
छात्र नेता जितेंद्र दिनकर द्वारा जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की बात कही गयी l

सभा को छात्र नेत्री ख्याति सिंह, श्रेया सिंह,सत्येन्द्र सुर्या, युवा कांग्रेस नगर संयोजक समीर पांडे,डेविड,सुधांशु दिवान व आकांक्षा पांडे,सुरभि पांडे द्वारा भी संबोधित किया गया l
इस अवसर पर प्रतीक पांडे प्रेम तिवारी, सोनू राठौर,अमित राठोर,अनिश शर्मा,शिवा साहू, विकास राठौर, परिवेश देवांगन, अखिलेश कट्कवार, अजय चौहान,विकास खरे, नरेन्द्र दिनकर, टिकम सुर्यवन्शी, आदिल अन्सारी, आँचल सिह, मनिषा बरेठ, प्रकाश महतो, नितेश टाइगर,आकाश अग्रवाल, सहित सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय छात्र छात्रा उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *