‘विधानसभा उप निर्वाचन-2019‘ कलेक्टर दंतेवाड़ा ने चित्तालंका मतदान केन्द्र में सपत्नीक किया मतदान

रायपुर : विधानसभा उप निर्वाचन-2019 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-88 दन्तेवाड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक 83 चित्तालंका-2 में प्रातः 9 बजे पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नंदिनी वर्मा के साथ मतदान किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने जिले के मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये इस महापर्व में सक्रिय भूमिका निभायें। अपने घर-परिवार के मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने दंतेवाड़ा में नगरीय इलाकों के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सुचारू मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *