रायपुर 18 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े घट नहीं रहे हैं। प्रदेश में आज कोरोना से मौत का आंकड़ा पिछले दो दिनों की तुलना में और भी बढ़ गया। 24 घंटे में प्रदेश में 153 लोगों की मौत हुई है। हालांकि मरीजों की संख्या में जरूर कंट्रोल में दिख रही है। प्रदेश में आज 6477 लोगों नये पॉजेटिव मिले हैं। हालांकि इसकी तुलना में दोगुने मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में आज 11 हजार 250 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के 90 हजार एक्टिव केस घटकर रह गये हैं।
छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग अभी भी कोरोना के गंभीर चपेट में है। कोरिया में आज सर्वाधिक 573 नये मरीज मिले हैं, वहीं सूरजपु में 488, जांजगीर में 450, रायगढ़ में 417, रायपुर में 382 नये मरीज मिले हैं।
रायपुर और बिलासपुर में आज 15-15 मौतें हुई है। वहीं दुर्ग में 10, जांजगीर में 14, बस्तर में 13 मौतें हुई है।