रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं की मुख्य परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम आज सुबह 11 बजे जारी करेंगे।
परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगा।
बता दें कि बिना परीक्षा दिए असाइंमेंट के बेस पर छात्रों को पास किए जाएंगे। उल्लेखीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं अब छात्रों को असाइंमेंट के आधार पर पास करेगी। रिजल्ट को लेकर छात्र इंतजार कर रहे थे।
प्रदेश में 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से होनी थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें स्थगित करने का फैसला लिया गया। वहीं संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए शिक्षा मंडल ने परीक्षा को रद्द कर दिया। वहीं अब असाइंमेंट के आधार पर छात्रों का पास किए जाएंगे।