राशिफल 9 जून : पढ़ें आज का राशिफल

राशिफल-
मेष-
वित्‍तीय स्थिति थोड़ी खराब दिख रही है। रिश्‍तेदारों की स्थिति, उनकी तबीयत को लेकर कुछ बुरी खबर मिल सकती है। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। वित्‍तीय स्थिति में कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति भी चिंताजनक है। व्‍यवसाय मध्‍यम गति से चलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-थोड़ा बचकर पार करना होगा। आपके लग्‍न में सूर्यग्रहण और चंद्रह्रहण दोनों की स्थिति बन रही है। चंद्रमा और सूर्य दोनों के साथ राहु हैं। बुध भी वहीं हैं। मन भयानक परेशानी का अनुभव करेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। अवसाद की स्थिति रहेगी। बहुत बचकर पार करें। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। गणेश जी की अराधना करते रहें। काली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-सरकारी तंत्र से कोई परेशानी मोल न लें। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। निर्णय लेने की क्षमता के कारण आप परिस्थितियों से बाहर निकल जाएंगे। व्‍यवसाय में साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

कर्क-धन का आगमन होगा लेकिन थोड़ा ध्‍यान रखने की आवश्‍यकता है। गलत ढंग से धन न आए। भ्रामक समाचार मिल सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार आपका सही दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में थोड़ी परेशानी का अनुभव करेंगे। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में समस्‍या है। आपके सीने में भी विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल दें और काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-अपमानित होने का भय है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। धर्म-कर्म में अतिविश्‍वास करेंगे या बिल्‍कुल नहीं करेंगे। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल दें।

तुला-जोखिम भरा दिन निकलेगा। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। सरकारी तंत्र से कोई नोटिस मिल सकता है या आपकी जवाबदेही बन सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई भी नई योजना या नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक और व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन बहुत परेशान रहेंगे। रुका हुआ काम आपके प्रयत्‍न से चलने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि पैरों में या उदर के निचले भाग में थोड़ी परेशानी हो सकती है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-मन अप्रसन्‍न रहेगा। अवसाद की स्थिति रहेगी। संतान और प्रेम पक्ष बहुत परेशान रहेगा लेकिन उबर जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। घरेलू सुख बाधित है। सीने में विकार हो सकता है। मां का स्‍वास्‍थ्‍य खराब है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक है। सूर्यदेव को जल दें। नीली वस्‍तु पास रखें।

मीन-पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम रंग लाएगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक है। काली वस्‍तु का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *