सेविंग अकाउंट को बना सकते हैं जन धन अकाउंट, अतिरिक्त 10 हजार निकाल सकेंगे, बदलने की प्रक्रिया जानें.. और भी मिलेंगे ये फायदे

रायपुर। अगर आपके पास कोई बेसिक बैंक खाता है तो आप उसे जनधन अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं। ये काफी आसान है। जनधन अकाउंट भी सेविंग्स अकाउंट की तरह ही है। सरकारी गारंटी के साथ इसमें ज्यादा फायदे भी मिलते हैं। एक फॉर्म के जरिए आपका बैंक खाता जनधन खाते में कंवर्ट हो सकता है।

जनधन खाते के फायदे

डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है. इसके अलावा खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं. मगर ये सुविधा जन धन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.
2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
30,000 रुपए तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है.
जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा है.
सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.
मिनिमम बैलेंस रखने की नहीं है टेंशन

PMJDY के तहत खुलने वाले खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, आप अगर चेकबुक की सुविधा चाहते हैं तो फिर आपको मिनिमम बैंलेंस मेंटेन करना होगा.

अगर नया खाता खोलना हो

अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा. इसमें अपनी सभी डिटेल भरनी होगी. आवेदन करने वाले ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

चाहिए होंगे ये जरूरी डॉक्यूमेंट

PMJDY की वेबसाइट के मुताबिक पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं.

सेविंग अकाउंट को जनधन खाते में ऐसे बदलें

किसी भी पुराने सेविंग बैंक खाते को जनधन खाते में बदलना बेहद आसान है. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें….
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक ब्रांच जाइए.
स्टेप 2: वहां एक फॉर्म भरिए और अपने खाते के एवज में RuPay कार्ड के लिए आवेदन कीजिए.
स्टेप 3: फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में सब्मिट करें.
स्टेप 4: इसके बाद आपका खाता जनधन खाते में बदल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *