आगरा. उत्तर प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब बुधवार यानि 16 जून से ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को खोले जाएंगे. लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. ताजमहल में एक समय में अधिकतम 650 पर्यटक जा सकेंगे. इनमें बच्चे, गाइड और फोटोग्राफर भी शामिल होंगे.स्मारक में 650 व्यक्तियों के एकत्र होने के बाद अन्य को रोकना होगा.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल समेत अन्य स्मारकों को खोलने का आदेश सोमवार को जारी किया था. जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताजमहल में एक समय में अधिकतम 650 पर्यटक-जनसामान्य की लिमिट तय कर दी. अन्य स्मारकों में पर्यटकों की संख्या कम रहती है, इसलिए उनमें पर्यटकों की कोई संख्या तय नहीं की गई है.
आगरा के ताजमहल खुलने से पहले मंगलवार को पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया. पर्यटकों की बैठने की बेंच सहित सभी स्थान को सैनिटाइज किया गया. ताज-महल घूमने वाले सैलानियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.