राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत दो दिवसीय प्रवास पर आज शाम रायपुर पहुंचेंगे

रायपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आज 26 सितंबर को शाम 5 बजे शिरडी से वायुमार्ग द्वारा रवाना होकर 6 बजे छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचेंगे । श्री गहलोत रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे। वे अगले दिन 27 सितंबर को रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के ग्राम वनचरौदा में राज्य शासन की सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित आदर्श गौठान का निरीक्षण और गोबरा नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे।

श्री गहलोत रायपुर से सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.45 बजे वनचरौदा पहंुचेंगे और वहां आदर्श गौठान का निरीक्षण करने के बाद 12.20 बजे गोबरा-नवापारा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री गहलोत दोपहर 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर आएंगे और अपरान्ह 3 बजे विमान द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *